कैंडी/टॉफ़ी पैकिंग मशीन से जुड़ी ज़रूरी जानकारी
टॉफ़ी उद्योग से जुड़े निर्माता विभिन्न प्रकार की टॉफ़ियों का उत्पादन करते हैं। इन टॉफ़ियों को आकर्षक पॉउच में पैक किया जाता है। टॉफ़ियों को वज़न के हिसाब से पॉउचों में पैक किया जाता है। जैसे फुटकर ग्राहकों के लिये 50 ग्राम का पॉउच तो थोक ख़रीदारों के लिये 1 किलोग्राम का बड़ा पॉउच तैयार किया जाता है। टॉफ़ियों के आकार अलग अलग होते हैं और उनको पिलो पैक या ट्विस्ट रैप में थैली में पैक किया जाता है। टॉफ़ियों को आकर्षक पाउचों में पैक करना भी एक हुनर है। टॉफ़ी या कैंडी को पैक करते वक़्त इस बात पर ख़ास ध्यान दिया जाता है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान कहीं उत्पाद को कोई नुकसान न पहुँचे। लिहाज़ा, पैकिंग के लिये आधुनिक मशीनों की ज़रूरत पड़ती है। चूँकि टॉफ़ी और कैंडी के पॉउचों का वज़न अलग-अलग होता है, तो ऐसे में ज़रूरत होती है एक ऐसी मशीन की जो टॉफ़ी और कैंडी के विभिन्न वज़नों के पॉउचों को पैक कर सके। ऐसे में तकनीक़ी रूप से मशीन में एक वज़न से दूसरे वज़न के विभिन्न आकार वाले पॉउचों को पैक करने के तौर तरीक़ों को सरल रखा जाये ताकि पैंकिंग के चुनौतीपूर्ण काम को एक मशीन द्धारा ही पूरा किया जा सके।
बाज़ार में कच्चे माल जैसे चीनी और मज़दूरी की बढ़ती लागत का असर सीधा टॉफ़ी निर्माताओं के मुनाफ़े पर पड़ता है। अब ऐसे में टॉफ़ी और कैंडी उद्योग से जुड़े निर्माताओं की मुश्किलें आसान करते हुये यह आवश्यक हो गया है कि उनकी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुये टॉफ़ी पैकिंग मशीन का निर्माण किया जाये।
Connect with us for FREE Consultation or to Download Catalogue
Oops! We could not locate your form.
*This information will remain confidential.
वहीं, यदि प्रत्येक पॉउच में निर्धारित मात्रा से वज़न कम होता है तो बाज़ार से शिकायतें आती हैं। ऐसे में टॉफ़ी निर्माताओं को अक्सर क़ानूनी दिक़्क़तों से भी जूझना पड़ता है साथ ही डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों से भी शिकायत आती है जिसके कारण माल बेचने में दिक़्क़त आती है। इसके परिणाम स्वरूप जिन निर्माताओं को पैकिंग प्रणाली में पॉउच के कुल वज़न में कमीबेशी उठानी पड़ती है तो ऐसे निर्माताओं को मजबूरन तौल में ज़्यादा वज़न देना पड़ता है। लेकिन यदि इस पहलू को लम्बे समय के लिये देखा जाये तो इसका सीधा असर निर्माताओं के मुनाफ़े पर पड़ता है।
टॉफ़ी-कैंडी पॉउच पैकिंग मशीन का समाधान
हमारी आधुनिक टॉफ़ी पैकिंग मशीन वज़न के हिसाब से पॉउचों को ऑटोमैटिक तरीक़े से पैक करती है। नीचे दिये वीडियों के सहारे आप ख़ुद समझ पायेंगे कि हमारी पैकिंग मशीन आख़िर क्यों ओर मशीनों के मुक़ाबले सबसे अलग है। इस वीडियो में आपको टॉफ़ी-कैंडी पैकिंग मशीन के बारे में विस्तार से बताया गया है।
यदि आपको विभिन्न वज़न वाले पैक तैयार करने है तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हमारी एक ही मशीन से कुल वज़न वाले विभिन्न पैकेट ज़रूरत के मुताबिक़ तैयार किये जा सकते हैं। इसको करना बेहद आसान है। विभिन्न कुल वज़न के लिये पैकेटों के लिये बस प्रोग्राम सेट करना है जो तराज़ू की मैमोरी में स्टोर हो जाता है। जब जिस वज़न की पैकिंग करनी है तो बस कुछ क्लिक में बटन दबाइयें और उसी वज़न की पैकिंग शुरू हो जायेगी। यह मशीन तकनीक़ी रूप से बेहद सक्षम है। मसलन विभिन्न चौड़ाई वाले पॉउचों को एक ही मशीन से पैक किया जा सकता है। पॉउच की अलग अलग चौड़ाई के लिये बैगर में लगी शूट या कॉलर फ़ॉर्मर को बदला जा सकता है।
मशीन की बैच कोडिंग यूनिट की क्षमता 4 लाइनों को प्रिंट करने की है। जिमसें नेट वैट, एमआरपी, लॉट कोड और निर्माण की तारीख़ शामिल है। वहीं, बैच कटिंग यूनिट से विभिन्न लम्बाई की लड़ी बनाई जा सकती है जिसे टॉफ़ी पैकिंग मशीन की मैमोरी में सेव किया जा सकता है। टॉफ़ी पैकिंग मशीन विभिन्न आकार में उपलब्ध है जिसमें 1 से लेकर 4 वेईंग हैड होते हैं। इसके कारण टॉफ़ी पैकिंग मशीन अलग अलग बजट में उपलब्ध है।
*
+91-9599919442