Skip to content
Home » पैकिंग मशीन के लिये लेमिनेट का कैसे चयन करें

पैकिंग मशीन के लिये लेमिनेट का कैसे चयन करें

पैकिंग मशीन के लिये लेमिनेट का कैसे चयन करें

निर्माताओं द्वारा पैकिंग मशीन का चयन करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण पहलू मशीन से पैक होने पैकेटों के लिये सही तरीक़े के लिमिनेट का चयन करना है। लेमिमेट का चयन करते वक़्त बहुत से पहलूओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है।

मसलन लेमिनेट का प्रकार, लेमिमेट के प्रत्येक परत की मोटाई, पैक होने वाले उत्पाद से जुड़ी बाधाएँ और सीमाएं आदि। अपने उत्पाद की उम्दा पैकिंग को सुनिश्चित करने के लिये इन सभी पहलुओं पर बारीकी से ग़ौर करने की ज़रूरत है।

आपको पैकिंग में सहूलियत प्रदान करने के लिये हमने एक वीडियो तैयार किया है। यह वीडियो आपको विभिन्न प्रकार के लेमिनेट के बारे में बतायेगा। इसको देखने के बाद आपको स्पष्ट हो जायेगा कि ज़रूरत के मुताबिक़ किस तरह के लेमिनेट का चयन करना चाहिये। इसमें दी हुई जानकारी आपको अपने लेमिनेट निर्माता से बातचीत करने में भी सहूलियत प्रदान करेगा।

यदि आपको यह वीडियो पसन्द आया हो तो हमारी गुजारिश है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करें। इसके लिये आपको यूट्यूब चैनल पर दर्शाये गये सब्स्क्राइब बटन को क्लिक करना है। वहीं, पैकिंक मशीन के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास और नियमित जानकारियों को हासिल करने के लिये आपको हमारे यूट्यूब चैनल पर दिये गये घंटी नुमा आइकन को दबायें। इसके बाद आपको पैकिंग मशीन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी नियमित रूप से मिला करेगी।