Skip to content
Home » पैकिंग मशीन में वज़न की एक्यूरेसी कैसे देखें

पैकिंग मशीन में वज़न की एक्यूरेसी कैसे देखें

पैकिंग मशीन में वज़न की एक्यूरेसी कैसे देखें

पैकिंग मशीन में माल या तो आपने घनत्व (डेंसिटी) के आधार पर या फिर आपने वास्तविक वज़न के आधार पर भरा जाता है | अलग अलग वस्तुओं को अलग-अलग प्रकार के फिलिंग सिस्टम से भरा जाता है | फिलिंग सिस्टम का चयन जो वस्तु को पैक करना है उस पर निर्भर करता है | साथ ही वज़न की एक्यूरेसी कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे, जिस वस्तु को पैक करना है उसका आकार , उसके घनत्व की सामानता , कितना वज़न एक थैली में भरना है, कितनी तेज़ी से भरना है, किस तरह का फिलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है इत्यादि | इन सभी कारणोँ से जो माल पैकिंग मशीन में पैक किया गया है उन सभी थैलिओं का वज़न एक सामन नहीं आता | आइये इस अहम् वीडियो को देख कर यह जानें की एवरेज डेविएशन और पीक डेविएशन क्या है और हमें अपनी पैकिंग मशीन से किस प्रकार की एक्यूरेसी की अपेक्षा रखनी चाहिए |

हमारी तहेदिल से गुजारिश है कि आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करें। इसके लिये आपको यूट्यूब चैनल पर दिये गये सब्स्क्राइब बटन को क्लिक करना है। वहीं, पैकिंक मशीन के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास और नियमित जानकारियों को हासिल करने के लिये आपको हमारे यूट्यूब चैनल पर दिये गये घंटी नुमा आइकन को दबायें पड़ेगा। इसके बाद आपको पैकिंग मशीन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी आपको नियमित रूप से मिला करेगी।